Monday, 10 February 2014

क्यूँ

मैं खुद ढूँढ रहा हूँ,
इन सवालों के ज़वाब ,
की क्यूँ आता है मुझे बस तुम्हारा ही ख्वाब ,
क्यूँ हर पल होता है मेरे आसपास ,
मुझे तुम्हारा ही एहसास,
क्यूँ मुझे लगने लगा है अब हर एक दिन खास,
क्यूँ और भी मजबूत हो गया मेरा रब में विश्वास ,
क्यूँ चारों और सुनाई देती है,
मुझे तुम्हारी ही हँसी,
क्यूँ तुम्हे सही सलामत देखकर मिलती है मुझे ख़ुशी,
क्यूँ मुझे तुम्हे निहारना है भाता,
क्यूँ तुम्हारी आँखों में आँसू ,
मैं सह नहीं पाता,
क्यूँ तुम्हे देखकर उदास, मैं हो  परेशान,
क्यूँ तुम्हारी जिंदगी से जुड़ा हर पहलु करता है मुझे हैरान,
क्यूँ  हर एक चीज़,
मैंने रख रखी है अब तक सहेजकर,
क्यूँ तुम्हारे साथ बिताए हुए वो चंद लम्हे,
रख रखे हैं अपने दिल में सँजोकर । 


मैं खुद ढूंढ रहा हूँ इन अनसुलझे,
सवालों के जवाब,
कि क्यूँ आता है मुझे बस तुम्हारा ही ख्वाब,
मुझे खुद को है  बेसब्री से जवाबो कि तलाश,
कि क्यूँ हर पल मेरे आसपास होता है,
 मुझे तुम्हारा ही एह्सास । 

Monday, 3 February 2014

Beach Walk

Walking on the beach
Waves kissing our naked feet
Holding your hand in mine
Listening to your heartbeat
Eyes full of desire
Hearts set on fire...

With the wings of water
I will take you higher
Please don't leave my hand in mid
For am afraid to be a lone flyer

Sometimes I tend to pretend
When the fool and wise says
One day everything has to end
But, when I see you, I hunch
Some things, 'Someone' has to go on forever
For feelings and people who are too sacred
Were made by Him to end ,never.

The golden rays of setting sun
Reflected from your cheeks
Creating a scene, seen by none
In the sea, it is sinking
Even at the last moment
Watching you without blinking.

Above the mast of approaching ship,
You spot the moon
You smile and say, "It's so white."
But I see on it colored flowers bloom.

I wish, we could walk till the end
Tighten the grip when the waves get higher
Get the wings of water
And be a flyer
Rising above the clouds
Touching the sky, with that shine
Leaving our footsteps on sea sand
Later on which will be washed by brine. :)

Monday, 27 January 2014

When You Smile

On your face...
Your smile...
It's like..
Goldfish playing in Nile...
Each time I cross you...
And your eyes...
They seem like...
Saying Hi's...
And bidding Goodbye's...
Your face...
And its charm...
Even in chilling cold...
It gives a feeling...
Too warm...

When I look...
Look in your eyes...
At your face...
And see your faint smiles...
I feel, for them...
I can walk...
Walk millions of miles.

Sometimes you leave me thinking...
Your loveliness compel me to stare at you...
Without blinking...
In the sea of feelings...
You make me sail...
And my heart wassail.
I know, I am dimit,
Maybe today I am crossing my limit,
But something in you and your faint smile,
Make me say...

"In the beautiful night,
Like the moon setting behind the hill,
And disappearing from sight,
Like a moth, having its first flight,
Two lovers holding each other's hand tight,
Like the sun rising from bay,
Children running out of their homes,
In the street and making hay,
Exactly...
Exactly, that's how I feel,
When you pass those faint smiles
~_~
I feel, for them...
I can walk...
Walk millions of miles."

Sunday, 19 January 2014

काश

ना जाने आज किस उधेड़बुन में खोया है यह मन, 
की एकाएक दिल कि परतें उधेड़ने लगा ,
आँखें थक चुकी हैं बह-बहकर तो,
कलम कि स्याही बहाने लगा,

सोचने लगा कि,
काश तुम मेरे दिल के हर एक ज़ज्बात को समझ पाती,
जो बातें आकर ज़ुबाँ पर रूक जाती हैं,
काश तुम मेरी हर एक वो बात समझ पाती,
जो आँसू गिरना चाहते हैं तुम्हारी गोद में,
लेकिन युहीं बारीश कि बूंदो से गिर जाते हैं धरती पे,
काश तुम मेरे उस हर एक आँसू कि प्यास को समझ पाती,
जो सफ़ेद फूल मैं रोज सज़ा देना चाहता हूँ तुम्हारे बालों में,
काश तुम उस फूल से जुड़े मेरे हर एक ख्यालात को समझ पाती,

मैंने कोशिश कि अपनी आँखों पे लगे उस परदे को सरकाकर,
वो देखने कि जो तुम लहरो से आगे देखती हो,
लेकिन इतनी चमक थी तुम्हारे उस सपने में,
कि मेरी आँखें चुँधिया गयीं,
पता नहीं क्यूँ,
जबसे सोचा है कि और नहीं सोचूँगा तुम्हारे बारे में,
मेरी तो आगे कि ज़िन्दगी ही धुँधिया गयी। 

काश तुम उस दिन तुम्हे खुद से दूर जाते हुए देख,
मेरे मन में उमड़ रहे सैलाब को समझ पाती,
तुम्हारे लिए दिल में भरी है जो चाह,
काश तुम नस-नस में बह रही तुम्हारे नाम कि उस शराब को समझ पाती,
पत्थरों पे बैठा  ये बेसुरा दिल गा रहा होता है गाना,
काश तुम अपने लिए  गाए हुए उस हर एक अल्फ़ाज़ को समझ पाती,
तुम्हारे मुस्कुरा जाने भर से छा जाती है जो मदहोशी इस दिलो-दिमाग पे,
काश तुम मेरे दिमाग के उस पागलपन को समझ पाती,
तुम पे लिखीं हैं मैंने जो आज तक इतनी पंक्तियाँ,
काश तुम उस हर एक पंक्ति का भावार्थ समझ पाती,
जब से सँभाला है होश तुम्हारे लिए जीया हूँ,
काश तुम तुम्हारे नाम कि उस हर एक साँस को समझ पाती,
काश.......